मेवाड़ समाचार
(मावली संवाददाता आजाद मुल्तानी)
उदयपुर का ओगणा थाना क्षेत्र में 1 दिन पूर्व एक किराना व्यापारी पर हमला कर लूट की घटना के बाद आज व्यापारीयो ने विरोध जताते हुए दुकान नहीं खोली एवं बाजार बंद रहे ।
सभी व्यापारियों ने नए बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए जहां से जुलूस के रूप में थाने पहुंचे जहां थाना अधिकारी अजय सिंह को ज्ञापन सोपा जिसमें व्यापारीयो ने दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की है ।
दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी अभी तक फरार हैं
गिरफ्तारी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन को और उग्र करने कि चेतावनी दी ।
वहीं थाना अधिकारी को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार घटना एक दिन पहले थाना क्षेत्र के नया बस स्टैंड की है जहां मनीष बापना की किरणा की दुकान हे वहां तीन बाइक सवार बदमाश आए और जबरन दुकान में घुसकर व्यापारी से मारपीट करने लगे बदमाश ने गल्ले से 5 हजार भी निकाल लिए ।
व्यापारी ने शोर मचाया जिस पर तुरंत आसपास दुकानदार पहुंचे लेकिन बदमाश धक्का मुक्की करते हुए फरार हो गए ।जाते-जाते बदमाश व्यापारी को उठाकर ले जाने और दुकान लूटने की धमकी भी देकर गए ।
इसके बाद पूरा बाजार में व्यापारी वर्ग में आक्रोश फैल गया ।
पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की।

Author: mewadsamachar
News