मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना अन्तर्गत आजाद नगर में श्मशान के पास स्थित सिवाड़ा के पुराने भेरुनाथ धर्म स्थल पर प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़ कर तोडक़र फैंक दी गई।
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग इकट्ठा हुए और विरोध जताते हुये आंदोलन की चेतावनी दी। सूचना पर प्रताप नगर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रतिमाओं को यथा स्थान रखवाया और लोगों से समझाइश की।
लोगों का आरोप है कि इस क्षेत्र में डेवलपमेंट नहीं होने के चलते असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं। असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगड़ने के लिए प्रतिमाओं को अपने स्थान से गिरा दिया है और उन्हें खंडित करने के साथ तोड़फोड़ की गई। उन्होंने प्राचीन स्थल पर प्रतिमाओं को हटा दिया। यूआईटी, नगर निगम क्षेत्र में सिक्योरिटी सिस्टम को शीघ्र ही सही करने की मांग की है
। स्थानीय वार्ड नंबर 13 के पार्षद नरेश जाट ने बताया- यह सिवाड़ा के भेरुनाथ का 300 साल पुराना स्थान है। यहां पर कल या परसों रात को पांच मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। हमें आज मालूम पड़ा तो किशनावतों के खेड़ी, मोखमपुरा और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं। हम यह चाहते हैं
कि मामले में दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। यूआईटी या निगम यहां डेवलपमेंट और साफ-सफाई करें।

Author: mewadsamachar
News