मेवाड़ समाचार
जहाजपुर में जलझुलन एकादशी पर भगवान पितांबर राय के बैवाण पर हुए पथराव के मामले में दो महीने हो जाने के बाद भी मांगे नहीं मानने पर आज एक बार फिर हिंदू समाज ने काली पट्टी बांध कर नौ चोक से पैदल मार्च निकालते हुए बैवाण को रखकर धरना प्रदर्शन करना चाहा ।
जिसे पुलिस प्रशासन ने रोक दिया अफरातफरी में बाजार बंद हो गये।
इस हंगामे के बाद पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है
जहाजपुर डीएसपी नरेन्द्र पारीक के अनुसार हिन्दू समाज कि ओर से नो चोक से पैदल मार्च प्रमुख मार्गो से कल्याण जी के मंदिर पहुचा।
मंदिर पहुंचे लोगों ने वहां रखे भगवान के बेवाण को वापस ले जाकर महाराजा की हवेली के पास रखकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया।
लेकिन पुलिस ने बेरीकेट्स लगाकर रास्ता बंद करके प्रदर्शन करने से रोक दिया।
इस दौरान पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
एवं बाद में बाजार भी वापस खुल गये।
इस दौरान जहाजपुर डीएसपी नरेन्द्र पारीक, थाना प्रभारी नरपत राम बाना , शक्करगढ थाना प्रभारी हेमराज मीणा, काछोला थाना प्रभारी श्रध्दा पचोरी , सहित आसपास के थानो का जाब्ता मौके पर तैनात रहा
ये हुए गिरफ्तार
डीएसपी नरेन्द्र पारीक ने बताया कि आज हुए घटनाक्रम में जितेंद्र पुत्र रणजीत मीणा हनुमान नगर, गोकुल पुत्र नाथु खटीक जहाजपुर, श्याम सुंदर पुत्र गुलाब गुर्जर बिहाडा , दिनेश पुत्र श्रवण पत्रीया , अंतरीक्ष पुत्र कैलाश पंचोली, विशाल पुत्र प्रेमराज खटीक, ऋतुराज पुत्र दिनेश सेन, योगेश चन्द्र पुत्र श्रवण पत्रीया निवासी जहाजपुर को
धारा 128/170 Bns के तहत गिरफ्तार किया गया।

Author: mewadsamachar
News