मेवाड़ समाचार
मावली कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर एक गाय के बछड़े की गंभीर हालत में घायल होने की सुचना गो भक्तो को मिली सुचना मिलते ही सनातन गौ-सेवा संस्थान, मावली क़े स्वयंसेवक मोके पर पहुँचे और वहाँ पर स्थानीय कार्मिक दिव्य पाल सिंह, वैदिक पुजारी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया उपचार किया परन्तु काफी कोशिश के बाद भी बछडी को नहीं बचाया जा सका ।
गौ माता का बाल स्वरुप बछडी का देवलोक गमन हों गया उसके बाद गौ माता क़ो अन्तिम विदाई देने हेतु नवनीत जी गुर्जर द्वारा अपनी गाड़ी में मृत गोवंश को ले जाने में सहायता की एवं नगर पालिका मावली द्वारा कार्मिक उपलब्ध करवाए एवं संस्थान क़े स्वयंसेवक़ो एवं स्थानीय बन्धुओं की मदद से गौ माता का विधिवत रूप से अंतिम संस्कार किया ।

Author: mewadsamachar
News