मेवाड़ समाचार
भीलवाड़ा
शहर में एक बार फिर माहौल खराब करने कि कोशिश कि गई।
बडला चोराहें से भवानी नगर के मध्य में स्थित बालाजी मंदिर के प्रवेश द्वार पर गाय कि कटी हुई पुंछ मिलने से लोगो में रोष फैल गया ,
सुबह सुबह दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने गाय कि पुछ को देखा तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया ।
मंदिर के बाहर ही लोगों ने जाम लगा दिया। व नारेबाजी करने लगे।
हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी एवं संत महंत भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
वही लोगों ने बताया कि मंदिर के आसपास एक लहुलुहान हालत में गाय मिली जिसकी पुंछ कटी हुई थी।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मोके पर मोजूद है
जन्माष्टमी पर शहर का माहौल खराब करने वालो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने कि मांग लोग कर रहे हैं

Author: mewadsamachar
News