मेवाड़ समाचार
कोटड़ी
गेगा का खेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुडी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का आज सरपंच शंकर लाल शर्मा ने निरीक्षण किया।
स्कूल के सभी शिक्षक निर्धारित समय से आधा घंटा देर से पहुंचे ।
सरपंच शर्मा को प्रार्थना का समय होने पर खुद को ही प्रार्थना करवानी पडी ।
सरपंच शंकर लाल शर्मा ने बताया कि लंबे समय से शिक्षकों के देरी से आने कि शिकायत मिल रही थी।
ईसी के चलते आज विद्यालय आया तो बच्चे स्कूल कि दिवारो पर खेल रहे थे।
यह स्कूल नेशनल हाईवे के किनारे पर स्थित है यहां हादसे का अंदेशा बना रहता है।
तीस मिनट बाद एक एक करके शिक्षक आने लगे तब सरपंच शर्मा ने लताड लगा कर समय पर विद्यालय आने कि हिदायत दी। और उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया।
मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि देरी से आने वाले शिक्षकों को नोटिस देकर कार्यवाही करेंगे

Author: mewadsamachar
News