मेवाड़ समाचार
कोटड़ी
कस्बे में पिछले छः दिन से जलापूर्ति नहीं होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों को हेडपंपो से फ्लोराइड युक्त व खारा पानी पीने को मजबुर होना पड रहा है। लागातार पानी नहीं आने से कस्बे वासियो ने नाराजगी जताई
चंबल प्रोजेक्ट के अधिकारीयों ने बताया कि नये पंप सेट लगाने से जलापूर्ति बाधित हुई है इसी दौरान ककरोलिया घाटी परियोजना में भी लीकेज आ गये
जिनकी ठीक करने का काम चल रहा है दोनों प्रोजेक्ट से एक साथ सप्लाई बंद होने से जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई
कुछ कोलोंनीयो में आज कम प्रेशर से मात्र कुछ मिनट जलापूर्ति की हुई जो अपर्याप्त थी
जबकि चंबल प्रोजेक्ट में काम पुरा होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।
फ़िलहाल पानी कि समस्या से कस्बे वासियो को राहत नहीं मिलने वाली।
लोगो ने जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने कि मांग कि।

Author: mewadsamachar
News